छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले के कुसमी शंकरगढ ब्लाक में इन दिनों मिर्च की खेती करने वाले किसानों की संख्या बढ़ रही है. मिर्च की फसल से होने वाली कमाई को देख अब जिले में शिक्षित बेरोजगार युवा भी किसानी की ओर अग्रसर हो रहे हैं. मिर्च की खेती से किसानों की खबू कमाई होने का दावा भी किया जा रहा है. एक अनुमान के मुताबिक मिर्च की खेती से किसानों की कमाई एक सीजन में एक लाख रुपये से अधिक हो जा रही है.
सरगुजा संभाग के लुंड्रा से कांग्रेस की टिकट पर विधायक चिन्तामणी महाराज ने न्यूज 18 से कहा कि सरकार किसानों काे आगे लाने के लिये काम कर रही है. धीरे-धीरे पढे़ लिखे लोगों की संख्या में काफी इजाफा हो चुका है, जो बेरोजगार भी घूम रहे हैं. ऐसे ही बलरामपुर जिले में भी बहुत सारे युवक सरकारी नौकरी की तलाश में फार्म भर-भर कर परेशान हो चुके थे, लेकिन सरकारी नौकरी कहीं मिलती ही नहीं.
10 लाख से अधिक रुपये की कमाई का दावा
बेरोजगार शिक्षित युवाओं में से एक बलरामपुर के कुसमी के दिपेश जायसवाल ने अपने खेत में मिर्च की खेती की है. दीपेश का कहना है कि अब वे नौकरी मांगते नहीं ब्लकि देते हैं. एक ही बार की मिर्च की तुडाई में उनका लागत का खर्च निकल चुका है और अब मुनाफा कमाने का समय है. जुलाई से लेकर सितम्बर तक मिर्च से पैसा कमाएंगे. दीपेश का दावा है कि वे मिर्च की खेती से एक सीजन में दस लाख रुपये से अधिक की कमाई कर लेते हैं.
पड़ोसी राज्यों में भी सप्लाई
बलरामपुर के ही युवा किसान उमेश नें भी बताया कि इस बार मिर्च की खेती अच्छी हुई है. यहां की मिर्च छत्तीसगढ़ के अलावा पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश, झारखंड, महाराष्ट्र, ओडिशा तक बिकने जाती है. मिर्च की अलग अलग वैरायटी की खेती बलरामपुर में की जाती है. इससे अच्छी कमाई हो रही है. बुजुर्ग किसानों के साथ ही शिक्षित युवा भी मिर्च की खेती में दिलचस्पी ले रहे हैं.