विधानसभा चुनाव के बाद अब कांग्रेस का फोकस बस्तर में होने वाले उपचुनाव पर है. पार्टी इसकी तैयारी भी कर रही है. उपचुनाव को लेकर पीसीसी चीफ मोहन मरकाम ने प्रेसवार्ता में कहा कि अध्यक्ष बनने के बाद ये मेरी पहली प्रेसवार्ता है. उन्होने कहा कि वे मंगलवार से पांच दिवसीय बस्तर दौरे पर रहेंगे. बस्तर में होने वाले उपचुनाव की तैयारियों के संबंध में बैठक लूंगा. उनका कहना है कि बस्तर के दोनों उपचुनाव जीताना मेरी पहली परीक्षा है.