Home News नारायणपुर : गांगूराम को हरा सोना के बदले मिला खरा रूपया :...

नारायणपुर : गांगूराम को हरा सोना के बदले मिला खरा रूपया : तेन्दूपत्ता से मिली राशि बच्चों और खेती-किसानी के उपयोग में खर्च करेंगे

18
0

 नारायणपुर जिले के गांव बोरगांव निवासी श्री गंागूराम उसेण्डी परिवार के 12 सदस्यों ने माह मई के मात्र 4-5 दिन में मूल्यवान तेन्दूपत्ता की तोड़ाई कर 5760 तेन्दूपत्ता गड्डी बनाकर (पौने छह मानक बोरा) नजदीक फड़ में बेचा । इसके बदले उन्हें प्रति मानक बोरा रूपए 4000 की दर से 23040 रूपए नकद मिल गये है। अपनी प्रतिक्रिया में उन्होंने ने बताया कि वह और उनके परिवार बेहद खुश है। पहले प्रति मानक बोरा रूपए 2500 मिलता था। लेकिन अब 1500 रूपए प्रति मानक बोरा में बढ़कर मिले है। उन्होंने बताया कि उनका परिवार ज्यादा तेन्दूपत्ता तोड़कर इसका लाभ उठाना चाहता था, किन्तु उनके इलाके में तेन्दूपत्ता की मात्रा कम होने और तोड़ने वालों की संख्या ज्यादा होने के कारण ज्यादा तेन्दूपत्ता नहीं तोड़ पाये। लेकिन वे इतनी राशि पाकर भी बेहद प्रसन्न है। उनके परिवार के सभी सदस्यों ने तेन्दूपत्ता तोड़ाई का काम किया। उन्होंने याद करते हुए बताया कि पिछले वर्ष उन्हें तेन्दूपत्ता की तोड़ाई की थी। जिस पर उन्हें लगभग 8 हजार रूपए मिले थे। गांगूराम उसेण्डी ने बताया कि तेन्दूपत्ता में मिली राशि अपने बच्चों पर और खेती-किसानी के उपयोग में भी खर्च करेंगे ।

            नारायणपुर जिले में 23100 हजार मानव बोरा तेन्दूपत्ता की आवक के अनुमान से ज्यादा 1208 मानक बोरा की आवक अधिक हुई यानी कि 24308 मानक बोरा संग्रहित किए गए। जिले के लगभग 17985 तेन्दूपत्ता संग्राहक मुखिया के परिवार 08 प्राथमिक वनोपज सहकारी समितियों में सदस्य के रूप में शामिल हैं । नारायणपुर जिले के 17985 तेन्दूपत्ता संग्राहक मुखियों को कुल भुगतान राशि रूपए 9 करोड़ 72 लाख 32 हजार 414 में से अब तक 9 करोड़ 68 लाख 76 हजार 169 रूपए की राशि का नकद भुगतान कर दिया गया है। शेष राशि रूपए 3,56,247 रूपए का भुगतान की कार्रवाई की जा रही है।