छत्तीसगढ़ के जशपुर में पंचायत सचिव की दबंगई का मामला सामने आया है. जशपुर के बगीचा विकासखण्ड के ग्राम पंचायत जुजगु में ग्रामसभा के दौरान सवाल पूछे जाने से नाराज महिला पंचायत सचिव पर ग्रामीण की चप्पलों से पिटाई करने का आरोप लगा है. सचिव की पिटाई ने नाराज दर्जनों की संख्या में ग्रामीणों ने पुलिस थाने पहुंचकर शिकायत की है. साथ ही सचिव पर कार्रवाई की मांग भी की गई है.
जशपुर के बगीचा विकासखण्ड के ग्राम जुजगु में बीते 28 जून को ग्रामसभा का आयोजन था. इस दौरान गांव के पंच उपस्थित नहीं थे. पुलिस को गई शिकायत के अनुसार एक ग्रामीण ने पंचों की अनुपस्थिति के बारे में जब सचिव पुष्पा मिंज से सवाल किया तो पंचायत सचिव भड़क गयीं. इसके बाद ग्रामसभा में ही एक ग्रामीण की चप्पलों से जमकर पिटाई कर दी. ग्रामीण की पिटाई से नाराज होकर ग्रामीण बग़ीचा थाने पहुँचे और महिला सचिव के खिलाफ शिकायत कर कड़ी कार्रवाई की मांग की है.
नहीं दे रही चार्ज
शिकायतकर्ता गंभीर राम और सरपंच कुंती वनवासी का कहना है कि सचिव ग्रामीणों से हमेशा दुर्व्यवहार करती हैं और सचिव का स्थानांतरण चार दिन पहले हो चुका है, लेकिन वो नए सचिव को प्रभार नहीं दे रही हैं. मामले में पुलिस जांच अधिकारी संतोष तिवारी का कहना है कि मामले की शिकायत मिली है. जल्द ही जांच पूरी कर उचित कार्रवाई की जाएगी.