Home News प्रवेश के नए नियम के चलते बस्तर के आदिवासी छात्र राजधानी के...

प्रवेश के नए नियम के चलते बस्तर के आदिवासी छात्र राजधानी के छात्रावास में रहकर नहीं कर सकेंगे पढ़ाई, ट्राइबल मंत्री के बंगले का घेराव और आंदोलन की तैयारी

11
0


रायपुर. 
आदिवासी छात्रावासों में प्रवेश के नए नियमों में विसंगति से आदिवासी छात्र-छात्राओं में जमकर आक्रोश है. आदिवासी छात्र संगठनों ने नए नियम निरस्त करने की मांग की है. मांग पूरी नहीं होने पर ट्राइबल मंत्री का बंगला घेराव और आंदोलन की चेतावनी दी है.

आदिवासी छात्र संगठन का आरोप है कि नए नियमों के तहत आदिवासी छात्र-छात्राओं को सिर्फ संबंधित जिले में ही प्रवेश दिया जा रहा है. इससे बस्तर के आदिवासी छात्र राजधानी के छात्रावास में रहकर पढ़ाई नहीं कर पाएंगे. आदिवासी छात्रावासों में प्रवेश के नए नियम के अनुसार बस्तर के छात्र रायपुर के छात्रावास में प्रवेश के लिए आवेदन नहीं भर पाएंगे.