Home News सुबह से गायब ASI की शाम को थाने के पीछे फंदे से...

सुबह से गायब ASI की शाम को थाने के पीछे फंदे से लटकी मिली लाश

10
0

पूर्वी सिंहभूम के चाकुलिया थाने में तैनात एएसआई याकूब आइंद का शव फांसी से झुलता हुआ मिला. शव थाने के पास खाली कमरे से बरामद हुआ. मंगलवार सुबह से वह लापता थे. पुलिस उनकी तलाश में जुटी थी. इसी क्रम में शाम में उनका शव थाने के पीछे खाली पड़े कमरे में पंदे से लटका हुआ मिला.

शुरुआती जांच में आत्महत्या का मामला 

घटना की जानकारी तुरंत वरीय पदाधिकारी को दी गई. सूचना मिलते ही ग्रामीण एसपी सुरेन्द्र सिंह जाट, घाटशिला एसडीओ अमर कुमार और बीडीओ लेखराज नाग चाकुलिया थाना पहुंचे और मामले की जानकारी ली. इनके सामने ही शव को फंदे से उतार कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. ग्रामीण एसपी ने कहा कि शुरुआती छानबीन में यह मामला आत्महत्या का प्रतित होता है. आगे जांच जारी है.

5 महीने से चाकुलिया थाने में थे तैनात

मृतक एएसआई साल 2005 में पुलिस में बहाल हुए थे और बीते 10 जनवरी से चाकुलिया थाने में पदस्थापित थे. याकूब खूंटी जिले के तोरपा थाना क्षेत्र के ईचागोहर टोली के रहने वाले थे. चाकुलिया पुलिस ने घटना की सूचना उनके परिवारवालों को दे दी है. जानकारी के मुताबिक याकूब पिछले कुछ दिनों से परेशान चल रहे थे.