Home News नारायणपुर में सर्चिंग पर निकली सुरक्षाबलों की टीम पर नक्सली हमला, IED...

नारायणपुर में सर्चिंग पर निकली सुरक्षाबलों की टीम पर नक्सली हमला, IED ब्लास्ट कर हुए फरार

11
0

छत्तीसगढ़ के घोर नक्सल प्रभावित नारायणपुर जिले में नक्सलियों ने सुरक्षाबलों की टीम पर हमला हुआ है. बुधवार को जंगल में तलाशी अभियान पर निकले जवानों पर नक्सलियों ने हमला कर दिया. नक्सलियों ने दो आईईडी ब्लास्ट किए. धमाका कर नक्सली वहां से फरार हो गए. घटना के बाद सुरक्षाबलों ने इलाके में तलाशी अभियान तेज कर दी है.

नारायणपुर के एसपी मोहित गर्ग ने घटना की पुष्टि की है. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, नक्सलियों ने घात लगाकर दो आईईडी ब्लास्ट किए. इसके बाद वहां से भाग गए. नारायणपुर में संवेदनशील इलाके सोनपुर मार्ग पर बेचा मोड़ के पास नक्सलियों ने घटना को अंजाम दिया. आईईडी ब्लास्ट के बाद जवानों ने सर्चिंग तेज कर दी. मौके से 4 जिंदा आईईडी बरामद किए गए हैं.

डीआरजी और एसटीएफ की सर्चिंग
पुलिस ने बताया कि नक्सल विरोधी अभियान के तहत सोनपुर इलाके में डीआरजी और एसटीएफ की संयुक्त टीम सर्चिंग के लिए जंगलों में गई थी. इसी दौरान घात लगाए नक्सलियों ने आईईडी ब्लास्ट कर दिया. बता दें कि बारिश के मौसम में नक्सलियों पर दबाव बनाने के लिए सुरक्षाबल ने अभियान तेज कर दिया है. इससे बौखलाए नक्सली हिंसा की घटनाओं को अंजाम देने की कोशिश कर रहा है.