बलरामपुर जिले के सामरी थाना अंतर्गत झारखंड की सीमा से लगे निर्माणाधीन सबाग-पुनदाग रोड पर चुड़ैलडोड़ा के पास शुक्रवार शाम नक्सलियों द्वारा लगाए गए 50 से अधिक आईडी ब्लास्ट हुए। विस्फोट से कच्ची सड़क पर एक लाइन से छोटे-छोटे गड्ढे हो गए हैं।
कुछ ग्रामीण शनिवार सुबह जब उधर से गुजरे तब उन्होंने घटना की जानकारी दी। पुलिस का अनुमान है कि एक-एक किलो के आईडी लगाए गए थे। गनीमत यह रही कि विस्फोट की चपेट में कोई नहीं आया। पुलिस आशंका जता रही है कि शुक्रवार शाम हुई बारिश के दौरान गाज गिरने से आईडी फटे होंगे। बलरामपुर एसपी टीआर कोशिमा के अनुसार ब्लास्ट की खबरें आ रही हैं, लेकिन अभी इसकी पुष्टि नहीं हुई है। इलाके में सर्चिंग बढ़ा दी गई है। पहले भी इस सड़क और इससे लगे जंगल में नक्सली आईईडी विस्फोट कर चुके हैं।