Home News भिलाई में ट्रांसफार्मर खराब होने से बस्तर में रहा BLACK-OUT

भिलाई में ट्रांसफार्मर खराब होने से बस्तर में रहा BLACK-OUT

16
0

छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले के ज्यादातर जगहों पर रविवार की रात पूरी तरह ब्लैकआउट रहा. भिलाई में जहां से जगदलपुर के लिए बिजली सप्लाई होती है, वहां का ट्रांसफार्मर खराब हो गया था. देर रात में सुधार के बाद बिजली व्यवस्था बहाल की जा सकी. सोमवार की सुबह करीब चार बजे जगदलपुर के विभिन्न इलाकों में बिजली की आपूर्ति हो सकी. बीते मई माह में भी अलग अलग समय जगदलपुर में ब्लैकआउट हो रहा है.

बस्तर के जगदलपुर, बारसूर, किरन्दुल, सुकमा और दोरनापाल में बिजली आपूर्ति बाधित रही. इस दौरान लोग गर्मी और मच्छरों से परेशान होते रहे. जगदलपुर के मोहन पंडित ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से बिजली आपूर्ति को लेकर लगातार समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. भिलाई में लगातार तकनीकी खामियों के कारण परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

बिजली विभाग से मिली जानकारी के अनुसार भिलाई से जगदलपुर के लिए सप्लाई किए जाने वाले पावर सब स्टेशन के कुछ ट्रांसफार्मर में तकनीकी दिक्कत आ गई थी, जिसके चलते परेशानी हुई. खामियों को दूर कर लिया गया है. सूत्रों के मुताबिक पुराने ट्रांसफार्मर होने के कारण लगातार परेशानी हो रही है.