सुकमा। चेकिंग के दौरान कोंटा पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने एक पिकअप वाहन से 214 किलो गांजा बरामद किया है। बता दें कि कोंटा पुलिस नेशनल हाइवे 30 में बस स्टैण्ड के पास चेकिंग प्वाइंट लगा कर वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। इस दौरान दोरनापाल की ओर से आ रही बिना नंबर प्लेट की पिकअप गाड़ी को पुलिस ने रूकवाया। जिससे वाहन चालक पुलिस को देखते ही वाहन वहीं छोड़ कर फरार हो गया।
इसके बाद पुलिस ने वाहन की तलाश ली जिसमें आम के नीचे गांजा छुपाकर रखे 214 किलो गांजा बरामद किया है। बताया जा रहा है कि इसकी कीमत करीब 10 लाख 50 हजार रूपए है। पुलिस ने गाड़ी मालिक और मौके से फरार हुए ड्राइवर की तलाश शुरू कर दी है।