Home News छत्तीसगढ़: सुकमा से 55 लाख का गांजा जब्त, दो आरोपी भी पुलिस...

छत्तीसगढ़: सुकमा से 55 लाख का गांजा जब्त, दो आरोपी भी पुलिस हिरासत में

20
0

छत्तीसगढ़ की सुकमा में एक बड़ी कार्रवाई करते हुए 55 लाख का गांजा जब्त किया है. जानकारी के मुताबिक मिनी ट्रक से ओडिशा से जगदलपुर की और ले जाया जा रहा गांजा बरामद हुआ है. साथ में दो आरोपियों को भी हिरासत में लिया गया है. मालूम हो कि दो दिन पहले भी कोतवाली पुलिस ने भारी मात्रा में शराब बरामद किया था.

जानकारी के मुताबिक पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि ओडिशा से एक मिनी ट्रक क्रमांक सीजी 17 एच 1806 जगदलपुर की ओर आ रही थी जिसमे भारी मात्रा में गांजा भरा हुआ है. सूचना के बाद कोतवाली पुलिस ने एक टीम बनाई और वाहनों की तालाशी लेनी शुरू कर दी. गादीरास रोड़ पर स्थित एफसीआई गोदाम के पास एक ट्रक को रोका गया. जांच करने पर केबिन में 115 पैकेट मादक प्रदार्थ (गांजा) रखा हुआ था. इसके बाद पुलिस ने मिनी ट्रक और दो आरोपी को हिरासत में ले लिया है और कोतवाली थाने लाया गया. पुलिस ने गांजे को तोला जिसमे उसका वजन 1106 किलो निकला और उसकी अनुमानित कीमत 55 लाख 32 हजार बताई जा रही है. सुकमा एसपी डीएस मरावी का कहना है कि दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया. पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.