Home News एक ही मंडप में दो दुल्हनों ने एक दूल्हे से रचा ली...

एक ही मंडप में दो दुल्हनों ने एक दूल्हे से रचा ली शादी, जानिए क्या है कहानी…

11
0

छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में एक हुई एक अनोखी शादी. इस शादी में एक ही मंडप में दूल्हे ने दो दुल्हनों के साथ सात फेरे लिए. हैरत की बात तो ये है कि दोनों महिलाओं को इस शादी से कोई एतराज भी नहीं है. दोनों ने एक ही युवक को अपना पति स्वीकार कर लिया है. पूरे रीति रिवाज और बस्तर के परंपरागत तरीके से इनकी शादी हुई.

शादी की तैयारियों की बीच पहुंची पहली पत्नी

ये पूरा मामला दंतेवाड़ा जिले के बारसूर से सटे ग्राम मुचनार का है. मिली जानकारी के मुताबिक इसी इलाके के रहने वाले वाले बीरबल और सुमनी एक दूसरे को काफी समय से पसंद करते थे. फिर दोनों आपसी रजामंदी से एक साथ रहने लगे. हालांकि दोनों ने सामाजिक रीति रिवाजों से शादी नहीं की थी. बिना शादी किए दोनों साथ रह रहे थे. कुछ दिनों बाद दोनों में अनबन हुई और सुमनी अपने मायके चल गई. बीरबल ने उसे काफी मनाने की कोशिश लेकिन वो दोबारा नहीं लौटी. दो साल बाद जब सुमनी वापस नहीं लौटी तो बीरबल ने दूसरी शादी का मन बना लिया.

Chhattisgarh
दंतेवाड़ा में हुई शादी.

दोनों महिलाएं हुई शादी के लिए राजी

बताते है कि बीरबल ने सुमनी का दो साल इंतजार किया लेकिन वो वापस नहीं लौटी. ऐसी स्थिति में उसने दूसरी शादी करने का फैसला किया. फिर बीरबल उसकी इलाके की प्रतिभा से शादी करने के लिए मान गया. दोनों के परिवार वालों ने भी शादी की तैयारियां शुरू कर दी. लेकिन अचानक ऐन मौके पर शादी की तैयारियों के बीच सुमनी वापस लौट आई और उसने बीरबल के साथ रहने की इच्छा जताई. तूल पकड़ा देख ये मामला थाने भी पहुंचा गया. लेकिन बीच में समाज के लोगो ने दोनों युवतियों से बात की. इसके बाद दोनों युवतियों ने एक ही पति को अपनाने में रजामंदी दे दी. फिर एक ही मंडप में दोनों दुल्हनों ने एक वर को वरमाला पहनाया. बताया जा रहा है कि हल्बा समाज के परंपरागत रीति रिवाजों से शादी की गई है.

chhattisgarh
दो दुल्हनों के साथ इस दुल्हे ने लिए सात फेरे.