छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के तरेम के ग्रामीणों ने दंतेवाड़ा पुलिस पर सनसनीखेज आरोप लगाया है। ग्रामीणों का आरोप है कि 26 मई को जिस लड़की की शादी उनके गांव के एक लड़के के साथ होनी थी, उस लड़की को दंतेवाड़ा पुलिस ने बचेली में शादी की खरीदारी के दौरान पकड़कर नक्सली होने के आरोप में जेल भेज दिया है। ग्रामीणों का कहना है कि पीडिया निवासी सन्नी अवलम की शादी सोमवार 26 मई को को तरेम निवासी सुक्का कडती के साथ होनी थी पर पुलिस ने लड़की को झूठे केस में फंसाकर जेल भेज दिया है।
विदित हो कि दंतेवाड़ा पुलिस ने 23 मई को बचेली से सात नक्सलियों को गिरफ्तार करने का दावा कर उन्हें जेल भेज दिया था, जिनमें बीजापुर जिले के पीडिया निवासी सन्नी अवलम भी शामिल हैं। उस पर पुलिस ने सीएनएम सदस्य होने का आरोप लगाया है।
शुक्रवार को बीजापुर पहुंचे तरेम निवासी मनोज कडती ने बताया कि पीडिया निवासी सन्नी अवलम की सगाई एक साल पहले उसके बड़े भाई सुक्का कडती के साथ की गई थी और 26 मई को गांव में उनकी शादी होनी थी।
सड़क निर्माण में लगा ट्रैक्टर ले गए नक्सली मतगणना के दूसरे दिन शुक्रवार सुबह गंगालूर मार्ग पर पदेड़ा के पास सड़क निर्माण में लगे दंगल कंपनी के ट्रैक्टर को नक्सली स्वयं चलाकर ले गए। इसके कुछ देर बाद वहां से करीब एक किमी दूर चेरपाल नदी के तट पर जवानों को निशाना बनाने के लिए नक्सलियों द्वारा प्लांट किए गए आइईडी की चपेट में आकर एक मवेशी की मौत हो गई।
खालेचंदेली में आइईडी बरामद कोंडागांव। धनोरा से 15-20 किमी दूर खालेचंदेली से गुजरने वाली सड़क पर डीआरजी, जिला बल के जवान शुक्रवार को रोड सुरक्षा में निकले थे। संदेह के आधार पर सर्चिंग के दौरान बीडीएस टीम के जवानों को पांच-पांच किलो के चार कुकर आइईडी व लगभग 15 से 20 किलो का एक कंटेनर आइईडी बरामद हुआ।