अगरतला। त्रिपुरा के धलाई जिले में प्रतिबंधित संगठन नेशनल लिबरेशन फ्रंट ऑफ त्रिपुरा -बिश्वमोहन (एनएलएफटी-बीएम) के दो उग्रवादियों ने सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के समक्ष आत्मसमर्पण किया है। बीएसएफ अधिकारियों ने बताया कि उग्रवादियों ने अपनी पत्नी और बच्चों के साथ आत्मसमर्पण किया। उन्होंने बंगलादेश के मंदारीचेरा से बीएसएफ की सीमा चौकी गणेश के अधिकारियों से संपर्क कर आत्मसमर्पण की इच्छा जतायी। उसके बाद बीएसएफ ने उनके आत्मसमर्पण का इंतजाम किया।
आत्मसमर्पण करने वाले उग्रवादियों की पहचान परेश देववर्मा (47) और दीपेंजय त्रिपुरा (23) के रूप में की गयी है। उन्हें बंगलादेश स्थित ठिकाने से तीन दिन पहले भागना पड़ा था और वे सीमा पार कर गंदाचेरा के रैश्याबाड़ी के रास्ते धलाई में घुसे थे। परेश 2000 में और दीपेंजय 2006 में उग्रवादी संगठन में शामिल हुआ था। उन्हें बंगलादेश स्थित अलग-अलग शिविरों में प्रशिक्षण दिया गया था।