Home News घाटे में चल रही ट्रेन, तीसरी बार दुर्ग-जगदलपुर एक्सप्रेस बंद

घाटे में चल रही ट्रेन, तीसरी बार दुर्ग-जगदलपुर एक्सप्रेस बंद

18
0

तीसरी बार बंद दुर्ग-जगदलपुर ट्रेन को फिर से चलाने की मांग उठने लगी है। रेल उपभोक्ता संघ ने डीआरएम को पत्र लिखकर यह मांग की है। रेलवे प्रशासन ने दुर्ग जगदलपुर ट्रेन को चार दिन पहले बंद कर दिया। इसकी वजह से इस रूट पर जाने वाले यात्रियों को दिक्कतें उठानी पड़ रही है। यह ट्रेन हर मंगलवार, गुरुवार और रविवार को जगदलपुर जाती थी।

रेल प्रशासन द्वारा यह ट्रेन तीसरी बार बंद की गई है। सालभर पहले इस ट्रेन को बंद कर दिया गया था। उसके बाद यात्री संगठनों की मांग पर इसे चालू किया गया। छह महीने पहले फिर से इसे बंद कर दिया था।

फिर से संगठनों ने मांग रखी और विधानसभा चुनाव भी करीब था। इसे देखते हुए ट्रेन फिर से शुरू कर दी गई थी। अब यह तीसरी बार बंद किया गया है। रेलवे ने इस ट्रेन को बंद करने का कारण घाटे पर चलना बताया है। वहीं इन दिनों दुर्ग में नई पिंट लाइन बन रही है, इसलिए इस ट्रेन के लिए जगह नहीं होने की भी बात की गई।

यात्री संगठनों ने फिर उठाई मांग

रेल उपभोक्ता संघ दुर्ग ने फिर से दुर्ग जगदलपुर ट्रेन चलाने की मांग की है। रेल उपभोक्ता संघ के अध्यक्ष संजय बोहरा ने कहा है कि दुर्ग से जगदलपुर जाने के लिए अब यात्रियों को बस सेवा पर निर्भर रहना पड़ रहा है। बसों में किराया भी ज्यादा देना पड़ रहा है।

दुर्ग जगदलपुर ट्रेन जगदलपुर रूट के हजारों लोगों के आवागमन को देखते हुए चलाई गई थी। इसके लिए भी संघर्ष करना पड़ा। अब इसे रेलवे घाटे का सौदा बनाकर बंद कर रही है यह जनहित में नहीं हैं। उनका कहना है कि जब तक दुर्ग दल्लीराजहरा से जगदलपुर तक रेल सेवा शुरू नहीं हो जाती तब तक दुर्ग जगदलपुर ट्रेन को बंद नहीं किया जाना चाहिए।यहां से कारोबार करने वाले लोग भी आते-जाते हैं और आम यात्री भी सफर करता है।

घाटे में चल रही थी ट्रेन

‘दुर्ग जगदलपुर ट्रेन घाटे में चल रही है। इसलिए उसे बंद करना पड़ा है।’ – कौशलकिशोर सिंह, डीआरएम