नक्सलियों ने माना है कि कांग्रेस सरकार आने के बाद दरभा डिवीजन के आठ लड़ाके मारे गए हैं। इसमें चार तो दंतेवाड़ा की फोर्स ने मुठभेड़ में मार गिराए हैं। बीती रात कटेकल्याण में आगजनी के बाद चस्पा पर्चा में नक्सलियों के नाम का उल्लेख करते क्रांतिकारी जोहार लिखा है। पर्चा में नक्सली कमांडर आसो, वर्गीस माड़वी, लिंगाल कोवासी, पूनेम सिको, बंडी मड़काम, कलमू जगदीश उर्फ दूधी हिडमा, गुड्डी बंजाम और सुंदरी मोड़यामी के नामों का उल्लेख है। इनमें वर्गीस और लिंगाल दुवालीकरका मुठभेड़ में मारे गए थे। इसी तरह पुनेम सिको गोंडेरास और कलमू जगदीश को दंतेवाड़ा की फोर्स ने फूलगट्टा में मार गिराया है। शेष नक्सलियों की जानकारी स्थानीय पुलिस के पास नहीं है। पुलिस अधिकारियों का मानना है कि गोंडेरास में नक्सलियों का कैंप और बड़े लीडर मौजूद थे। फोर्स ने यहां महिला नक्सली का शव बरामद किया था। संभावना जताई जा रही है कि शेष चार नक्सली लीडर गोंडेरास मुठभेड़ में ही मारे गए होंगे इसलिए इसके बाद ही नक्सलियों ने किरंदुल और कटेकल्याण में आगजनी करते बंद का आव्हान किया है।