छत्तीसगढ़ सीमा पर ओडिशा के कालाहांडी में नक्सलियों ने आगजनी की घटना को अंजाम दिया है. नक्सलियों ने कालाहांडी एम रामपुर ब्लाक के नुआमुण्डा सड़क निर्माण में लगे वाहनों को आग के हवाले कर दिया. हथियारबंद नक्सलियों ने घटना को अंजाम दिया है. नक्सलियों ने आरती इंफ्राटेक ठेके संस्था के 11 वाहनों में आग लगा दी. घटना बीती देर रात की बताई जा रही है.
मिली जानकारी के मुताबिक नक्सलियों की बीजीएन दिविजनल कमेटी ने घटना को अंजाम दिया है. आगजनी के दौरान करीब 20 नक्सली मौजूद थे. घटना के बाद से क्षेत्र में दहशत का माहौल है. सड़क निर्माण में लगे कर्मचारियों को भी काम न करने की चेतावनी नक्सलियों द्वारा दी गई है. इससे पहले मंगलवार को नक्सलियों छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में इसी तरह की घटना को अंजाम दिया था. दंतेवाड़ा में एस्सार कंपनी के वाहनों में नक्सलियों ने आग लगा दी थी. ये वाहन लौह अयस्क की ढुलाई में लगे थे.