सुकमा। बस्तर में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। सुकमा मे मंगलवार को तीन नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है। बता दे कि नक्सल प्रभावित क्षेत्र में शासन प्रशासन की तरफ से नक्सलियों के लिए पुनर्वास और कल्याणकारी योजना चलाई जा रही है। इससे ही प्रभावित होकर कई नक्सली समाज की मुख्यधारा में जुड़ रहे हैं। इसी कड़ी में मंगलवार को सुकमा में तीन स्थाई वारंटी नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया। तीनों नक्सलियों ने पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी के समक्ष सरेंडर किया। तीनों नक्सलियों को शासन की योजनाओं का लाभ दिया जाएगा। सरेंडर करने वाले नक्सलियों का नाम वेट्टी भीमा, मड़कम सुक्का और मड़कम हुंगा है। पुलिस ने बताया कि तीनों नक्सली छिंदगढ़ इलाके में सक्रिय थे।