Home News पुलिस मुखबिरी के शक में नक्सलियों ने की ग्रामीण की हत्या, धारदार...

पुलिस मुखबिरी के शक में नक्सलियों ने की ग्रामीण की हत्या, धारदार हथियार से उतारा मौत के घाट

18
0

छत्तीसगढ़-महाराष्ट्र की सीमा पर फिर एक बार नक्सलियों ने तांडव मचाया है. नक्सलियों ने बड़े ही निर्मम तरीके से एक युवक को मौत के घाट उतार दिया है. युवक महाराष्ट्र में रहकर व्यापार करता था और कांकेर के बांदे थाना क्षेत्र का निवासी था. महाराष्ट्र के गट्टा थाना क्षेत्र का ये पूरा मामला है.

मिली जानकारी के मुताबिक मृत युवक का नाम शिशिर मंडल है. बताया जा रहा है कि शिशिर मंडल महाराष्ट्र के गट्टा थाना क्षेत्र में रहकर पिछले कुछ सालों व्यापार कर रहा है. बता दें कि गट्टा इलाका छत्तीसगढ़ की सीम पर है. सोमवार रात कुछ नक्सली गट्टा इलाके पहुंचे. गांव के रहने शिशिर मंडल को अपने साथ ले गए. फिर नक्सलियों ने धारदार हथियार से युवक की हत्या कर दी. नक्सलियों ने हत्या कर युवक के शव को गांव के पास ही फेंक दिया. नक्सलियों ने युवक के शव के साथ एक पर्चा भी फेंक है जिसमे युवक पर नक्सलियों ने पुलिस मुखबिर होने का आरोप लगाया है. युवक कांकेर जिले के बांदा थाना क्षेत्र के ग्राम पीवी 101 का निवासी बताया जा रहा है.