Home News उत्तर बस्तर कांकेर के अतिसंवेदनशील क्षेत्र कोयलीबेड़ा में निःशुल्क रक्तदान शिविर :...

उत्तर बस्तर कांकेर के अतिसंवेदनशील क्षेत्र कोयलीबेड़ा में निःशुल्क रक्तदान शिविर : 50 युवाओं ने किया रक्तदान

13
0

जिले के अतिसंवेदनशील क्षेत्र कोयलीबेड़ा में स्थानीय युवाओं की पहल और बीएसएफ तथा पुलिस के सहयोग से जिला प्रशासन द्वारा निःशुल्क रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें पत्रकार, वाहन चालक, पुलिस एवं बीएसएफ के जवानों, शिक्षकों और चिकित्सकों ने उत्साहपूर्वक रक्तदान कर जिले में कीर्तिमान स्थापित किया है। कलेक्टर श्री के.एल. चौहान के निर्देशन में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जे.एल. उईके के मार्गदर्शन में जिले के नक्सल प्रभावित अतिसंवेदनशील क्षेत्र कोयलीबेड़ा के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में 3 मई शुक्रवार को निःशुल्क रक्तदान शिविर आयोजित किया गया, जिसमें 50 युवाओं ने रक्तदान कर लोगों की जिन्दगी बचाने में अपनी भूमिका निभाई है। 
     मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जे.एल. उईके ने बताया कि जिले में आयोजित सभी रक्तदान शिविर में यह अब तक का सबसे ज्यादा रक्तदान वाला शिविर है, इसके पहले आयोजित शिविर में एक ही दिन में इतने अधिक लोगों ने रक्तदान नहीं किया है। कोयलीबेड़ा में कॉमन सर्विस सेंटर चलाने वाले नियत श्रीवास ने रक्तदान करने के बाद खुशी का इजहार करते हुए कहा कि यह उनके लिए गौरव का क्षण है, उन्होंने पहली बार रक्तदान किया है। नियत श्रीवास ने कहा कि खून की कमी से जूझ रहे लोगों की मदद के लिए क्षेत्र के युवाओं ने ग्रुप बनाकर रक्तदान करने के लिए लोगों को प्रोत्साहित किया, जिसका बेहतर परिणाम सामने आया है। रक्तदान शिविर में ग्राहक सेवा केन्द्र चलाने वाले रिंकू सहारे, शिक्षक दिनेश्वर बघेल, पत्रकार जयंत कुमार रंगारी, वाहन चालक पैलेन्द्र केसरी ने भी रक्तदान कर गौरवान्वित महसूस किया। रिंकू सहारे ने बताया कि उनके द्वारा पहली बार रक्तदान किया गया है, शिक्षक दिनेश्वर बघेल ने दसवीं बार रक्तदान करने की जानकारी दी, वहीं जयंत कुमार रंगारी ने छठवीं बार रक्तदान करने की जानकारी देते हुए कहा कि रक्तदान से कोई नुकसान नहीं होता, यह नेकी का काम है। शिविर में चिकित्सक डॉ. दीपक साहू एव ंबीएसएफ के कमाण्डेंट श्री असेम इनाव तथा एसएमओ डॉ. अनुज पॉल द्वारा भी रक्तदान किया गया, इसके अलावा बीएसएफ के 9 जवानों, स्वास्थ्य विभाग के 8 पुरूष स्वास्थ्य कर्ताओं द्वारा भी निःशुल्क रक्तदान किया गया। 
    रक्तदान शिविर में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जे.एल. उईके, बीएमओ डॉ. एन.आर. नवरत्न, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोयलीबेड़ा के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. दीपक साहू और सहायक चिकित्सा अधिकारी डॉ. राकेश बनपाल, तहसीलदार शेखर मिश्रा भी मौजूद थे। उल्लेखनीय है कि कोमलदेव जिला चिकित्सालय कांकेर के सिविल सर्जन सह अस्पताल अधीक्षक डॉ. आर.सी. ठाकुर द्वारा कोयलीबेड़ा में निःशुल्क रक्तदान शिविर आयोजित करने हेतु जिला चिकित्सालय के डॉ. डी.के. रामटेके, ब्लड बैंक प्रभारी टेक्नालॉजिस्ट पी.ई. कुरूविला एवं लेब टेक्नालॉजिस्ट होलाराम साहू का भी ड्यूटी लगाया गया था।