भीषण गर्मी में पेयजल की समस्या से लोग परेशान है, वहीं जंगलों के जलस्त्रोत भी सूख चुके हैं। पानी की तलाश में जंगली जानवर रिहायशी इलाकों में पहुंच रहे सोमवार बीती रात एक चीतल भी पानी की तलाश में उरगा अंतर्गत मड़वारानी के रिहायशी क्षेत्र में पहुंचा हुआ था, जहां आवारा कुत्तों ने चीतल पर हमला कर दिया। घायल अवस्था में चीतल जंगल की ओर पहुंचा और घायल होने की वजह से उसकी मौत हो गई। मंगलवार की सुबह जंगल गए ग्रामीणों ने चीतल का शव देखा और इसकी सूचना वन विभाग को दी। घटना की सूचना पर वन अमला मौके पर पहुंच गया था।