Home News बस्तर के हॉट बजारों में खपाई जा रही है नकली सोने की...

बस्तर के हॉट बजारों में खपाई जा रही है नकली सोने की ज्वेलरी!

25
0

छत्तीसगढ़ के बस्तर के हाट बाजारों में धड़ल्ले से नकली सोना-चांदी खपाने की शिकायत मिली है. बाहर के बिचौलिये के जरिये स्थानीय व्यापारी साप्ताहिक बाजारों में सोने की पालिस लगे जेवर बेचे जा रहे हैं. व्यापारियों के ठगी का सबसे ज्यादा शिकार ग्रामीण हो रहे हैं. सरकार की कालाबाजारी और भ्रष्टाचार को रोकने की कवायद यहां फेल नजर आ रही है. इसको लेकर लगातार शिकायतें की जा रही हैं.

बाहरी व्यापारियों के साथ मिलकर स्थानीय व्यापारी सोने चांदी के नकली जेवरात खपाते हैं.पूरे मामले का खुलासा करते हुए स्थानीय निवासी नीरज उईके ने बताया कि हरियाणा के दो व्यापारी पैसे की जरुरत बताते हुए उसे दस हजार में सोने का लॉकेट बेचा. पर उसका बील नहीं दिया. शक होने पर जब उसने लाकेट की जांच कराई तो वह नकली निकला.

जिले के साथ साथ ग्रामीण अंचल में लगाने वाले साप्ताहिक बाजार में सोने चांदी के व्यापरी अपना कारोबार करते हैं. साप्ताहिक बाजार खासकर ग्रामीण क्षेत्रों के बाजारों में 20 से 30 प्रतिशत के कैडमियम मिले सोने चांदी के जेवरों को असली बताकर बेचा जा रहा है. नीरज उईके ने कहा व्यापरी सामान बेचने के बाद उसका बील नहीं देते हैं. नीरज उईके की शिकायत के बाद पुलिस ने दोनों व्यापरियों को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही कुछ स्थानीय पुलिस स्थानिय साप्ताहिक बाजारों में नकली जेवर खपाने में संलिप्त अन्य व्यापारियों तक भी पहुंचने की कोशिश कर रही है.