कोण्डागांव। अश्लील वीडियो बनाकर युवती को बदनाम करने का मामला प्रकाश में आया है। इस करतूत को कोई और नहीं युवती के प्रेमी ने ही अंजाम दिया। मामला कोंडागांव का है, यहां एक युवक ने युवती को अपने प्रेमजाल में फांसा और फिर अश्लील क्लीप बनाकर अपने दोस्तों को भेजने लगा। आरोपी युवक के दोस्तों ने उक्त अश्लील एसएमएस को वायरल कर दिया। तब जाकर इसकी जानकारी उक्त युवती को हुई। इसके बाद पीड़िता ने इसकी शिकायत कोंडागांव के सिटी कोतवाली में की। युवती की रिपोर्ट पर आरोपी युवक के विरुद्ध पुलिस ने मामला दर्ज किया और आरोपी युवक को गिरफ्तार किया।