Home News भालू के हमले से ग्रामीण गंभीर रूप से घायल, उपचार जारी

भालू के हमले से ग्रामीण गंभीर रूप से घायल, उपचार जारी

24
0

अम्बिकापुर। सरगुजा जिले में भालुओं का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। आए दिन भालू के हमले से ग्रामीण घायल हो रहे हैं। ताजा मामला सरगुजा जिले के उदयपुर क्षेत्र का है, जहां ग्रामीण अपने फसल की रखवाली कर रहा था। तभी एक भालू ने उस पर हमला कर दिया। इससे ग्रामीण गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे इलाज के मेडिकल कॉलेज चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। यहां ग्रामीण का इलाज जारी है। उदयपुर क्षेत्र के कुदर बसवार निवासी जददू राम बीती रात अपनी धान की फसल की रखवाली कर रहा था। तभी एक भालू ने उस पर हमला कर दिया। भालू के हमले से आसपास रखवाली कर रहे ग्रामीणों मदद के लिए पुकारा। ग्रामीणों ने इकट्ठा होकर भालू के चंगुल से जददू राम को छुड़ाए और तत्काल उपचार के लिए स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र ले गए जहां से उसे मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। बताया जा रहा है कि भालू के हमले से घायल ग्रामीण की हालत नाजुक बनी हुई है।