किरंदुल-कोत्तावालसा रेल लाइन के जगदलपुर रेल सेक्शन में जारी नॉन इंटरलाकिंग कार्य के कारण अगले दो दिनों तक हावड़ा-जगदलपुर समलेश्वरी एक्सप्रेस भी जगदलपुर नहीं आएगी, न यहाँ से जाएगी। रेलवे ने इस ट्रेन को हावड़ा और कोरापुट के बीच से चलाने का निर्णय लिया है। उधर 15 अप्रैल से यहां से 70 किलोमीटर दूर ओडिशा के जैपुर स्टेशन से चलाई जा रही भुवनेश्वर-जगदलपुर हीराखंड और जगदलपुर-राउरकेला एक्सप्रेस जिन्हें 23 अप्रैल से जगदलपुर से चलाने की योजना थी पर अब इसे भी दो दिनों के लिए टाल दिया गया है। एक अन्य यात्री ट्रेन किरंदुल-विशाखापत्तनम एक्सप्रेस भी आगामी आदेश का हवाला देकर कोरापुट से चलाई जा रही है। जगदलपुर से होकर चलने वाली यात्री ट्रेनों में सिर्फ दो ट्रेन किरंदुल-विशाखापत्तनम नाइट एक्सप्रेस और दुर्ग-जगदलपुर एक्सप्रेस जगदलपुर का ही संचालन जगदलपुर से किया जाएगा। वाल्टेयर रेलमंडल मुख्यालय से जारी आदेश में बस्तर से संचालित यात्री ट्रेनों की परिचालन को लेकर स्थिति स्पष्ट की गई है। अधिकारियों की माने तो 25 अप्रैल से जगदलपुर से यात्री ट्रेनों का संचालन पूर्ववत सुचारू होने की संभावना है। किरंदुल से कोरापुट तक रेललाइन दोहरीकरण परियोजना के अंतर्गत जगदलपुर सेक्शन में आंबागांव, कुसुमी, कोटपाड़ स्टेशनों में नॉन इंटरलाकिंग कार्य चल रहा है।
इस कार्य के लिए 15 से 22 अप्रैल तक दिन में मेगा ब्लाक का कार्य संपादित करने का निर्णय लेकर दिन में इस रूट में रेल आवागमन को रोका गया था। काम पूरा नहीं होने के कारण इस अवधि को दो दिन के लिए और बढ़ाना पड़ा है। निर्धारित समय तक यदि काम पूरा नहीं होता है तो एक दो दिन मेगा ब्लाक की स्थिति आगे भी बढ़ाई जा सकती है।