कोंडागांव। शादी के घर में एक युवक के आत्महत्या के कारण माहौल मातम में बदल गया। फरसगांव थाना क्षेत्र अंतर्गत मांझीआठगांव के सोमवार की रात 21 वर्षीय युवक फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मंगलवार को युवक का शव पेड़ से लटकता मिला, जिससे परिवार में हाहाकर मच गया और शादी का माहौल में गम की घटाए छा गई। मिली जानकारी के अनुसार महेंद्र मरकाम पिता सुखदाय मरकाम निवासी सड़कपारा, माझीआठगांव ने अपने घर से लगभग 50 मीटर दूर एक पेड़ पर रस्सी से फांसी लगाकर मौत को गले लगा लिया। बताया जा रहा है कि मृतक के घर उसकी बड़ी बहन का विवाह कार्यक्रम चल रहा था। परिजनों ने बताया कि मृतक ने सोमवार को दिनभर अपनी बहन की शादी में नाच-गाना किया और बहन को हल्दी भी लगाया था। लेकिन अचानक रात को फांसी लगाकर अपनी आत्महत्या कर लेना परिजनों के समझ से बाहर है। सूचना पर पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।