रामनगर में वनकर्मियों ने 12 फुट से अधिक लंबे एक किंग कोबरा को रेस्क्यू किया. लेकिन इस दौरान वनकर्मी काफी लापरवाह भी देखे गए. उनकी इस लापरवाही से न सिर्फ उनकी बल्कि अन्य लोगों की जान भी खतरे में पड़ सकती थी. दरअसल वनकर्मी इस कोबरा को काफी देर तक खुले में लिए खड़े रहे. बाद में भी उसे बजाय सुरक्षित थैला में रखने के उसे खुले में ही मोटरसाइकिल से ले गए. घने जंगलों में रहने वाले किंग कोबरा को इस तरह खुले में ले जाना वन्य जीव अधिनियम का भी सरासर उल्लंघन है. साथ ही ये वन्य जीवों के प्रति क्रूरता भी है.