Home News जशपुर चुनावी सभा की वीडियोग्राफी नहीं कराने वाला अधिकारी निलंबित

जशपुर चुनावी सभा की वीडियोग्राफी नहीं कराने वाला अधिकारी निलंबित

162
0

पत्थलगांव। जशपुर जिले में 16 अप्रैल को नारायणपुर में कांग्रेस पार्टी की चुनावी सभा की वीडियोग्राफी नहीं कराने के मामले में जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर निलेश क्षीरसागर ने आज कुनकुरी के राजस्व निरीक्षक अरविंद कुमार साहू को निलंबित कर दिया। इसी मामले में लापरवाही बरते जाने पर कुनकुरी एसडीएम रवि राही, जनपद सीईओ आरबी तिवारी और नायब तहसीलदार किशोर शर्मा को कारण बताओ नोटिस दिया गया है।

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार राज्य के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव की इस चुनावी सभा में रायगढ़ संसदीय सीट के कांग्रेस उम्मीदवार लालजीत सिंह राठिया ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संबंध में अनर्गल बयान दिया था। सोशल मीडिया में इस चुनावी सभा की खबरों के बाद निर्वाचन आयोग ने संज्ञान लिया था। नरायणपुर में आयोजित कांग्रेस की चुनावी सभा को लेकर अपने कर्तब्यों का पालन नहीं करने पर राजस्व निरीक्षक को निलंबित करने के साथ अन्य तीन अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस दिया गया है।