Home News एक इनामी सहित पांच नक्सलियों ने किया समर्पण

एक इनामी सहित पांच नक्सलियों ने किया समर्पण

134
0

बीजापुर। बीजापुर में आज एक लाख रुपए के एक इनामी सहित पांच माओवादियों ने पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया। पुलिस अधीक्षक गोर्वधन ठाकुर ने बताया कि आत्मसमर्पित माओवादियों में से एक गोरिल्ला स्क्वाट कमेटी का अध्यक्ष, पांच मिलिशिया सदस्य, नव दण्डकारण्य जोन के सदस्य शामिल हैं। उन्होने बताया कि इंद्रावती राष्ट्रीय अभ्यारण इलाके में यह माओवादी संगठन काम कर रहे थे।