Home News नक्सलियों ने साथी के मुठभेड़ का लिया बदला, पेड़ गिराकर किया सड़क...

नक्सलियों ने साथी के मुठभेड़ का लिया बदला, पेड़ गिराकर किया सड़क जाम

197
0

छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में नक्सलियों ने पेड़ गिराकर सड़क जाम कर दिया है. बताया जा रहा है कि 8 अप्रैल को पुलिस ने मुठभेड़ में 5 लाख के ईनामी नक्सली वर्गीस को मार दिया था. इसके विरोध में 1 मलांगीर एरिया कमेटी के नक्सलियों ने आज पहले पुल उड़ाने की नाकाम कोशिश की. बाद में सड़क जाम किया गया. हालांकि मौके पर पहुंचकर पुलिस ने जाम हटा दिया.

मामला अरनपुर-दन्तेवाड़ा मार्ग पर माड़ेन्दा गांव के पास का है. पुलिस अधीक्षक (एसपी) डॉक्टर अभिषेक पल्लव ने बताया कि पुलिस को मौके से 5 किलो आईईडी बरामद किया है. बता दें कि 18 अप्रैल को सुबह सुरक्षा बल के जवानों और डीआरजी (डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड) के जवानों की दंतेवाड़ा के धनीकरका के जंगलों में नक्सलियों से मुठभेड़ हुई.

इस मुठभेड़ में दंतेवाड़ा विधायक भीमा मंडावी की हत्या में शामिल नक्सलियों के दरभा डिवीजन के छात्र संगठन के अध्यक्ष वर्गीस के मारे जाने का दावा पुलिस द्वारा किया जा रहा है. वर्गीस पर 5 लाख रुपये का इनाम घोषित था. वर्गीस आईईडी प्लांट करने में एक्सपर्ट माना जाता था. मुठभेड़ में वर्गीस समेत 2 नक्सलियों के मारे जाने का दावा किया जा रहा है.