लोकसभा निर्वाचन को सूचारू रूप से सम्पन्न कराने के लिए मतदान दल के अधिकारी, कर्मचारियों का प्रशिक्षण आयोजित किया गया था जिसमें अनुपस्थित रहने वाले तीन शिक्षकों को कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री के.एल. चौहान ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
लोकसभा निर्वाचन को सुचारू रूप से सम्पन्न कराने केे लिए मतदान दलों के प्रशिक्षण में अनुपस्थित रहने, राष्ट्रीय महत्व के कार्यो की उपेक्षा करने, उच्च कार्यालय के निर्देशों की निरंतर अवहेलना करने तथा उच्च कार्यालय द्वारा जारी किये गये स्पष्टीकरण पत्र का जवाब प्रस्तुत नहीं करने और शाला से निरंतर अनुपस्थित रहने के कारण कोयलीबेड़ा विकासखण्ड के प्राथमिक शाला नदीचुआ, संकुल केन्द्र मेंड्रा में पदस्थ सहायक शिक्षक (एल.बी.) सनेकर राम गावड़े तथा प्राथमिक शाला बीचपारा मेंड्रा, संकुल केन्द्र मेंड्रा में पदस्थ सहायक शिक्षक (एल.बी.) मोहित कुमार गौर और शासकीय प्राथमिक शाला पी.व्ही. 05 में पदस्थ प्रधान अध्यापक लोमेश कुमार सोनी को कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री के.एल.चौहान ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। निलंबन अवधि में तीनों शिक्षकों का मुख्यालय खण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय नरहरपुर निर्धारित किया गया है।