नारायणपुर। नक्सलियों के मंसूबों को पुलिस ने नाकाम कर दिया। मिली जानकारी के अनुसार बेनूर थाना क्षेत्र के किलेपाल गांव के पास नक्सलियों ने 20 किलो का आईईडी लगाया था। इसे पुलिस टीम ने बरामद कर नष्ट कर दिया। खबर की पुष्टि नारायणपुर एसपी मोहित गर्ग ने की की है। बताया जा रहा है कि यह बम लोकसभा चुनाव के गश्ती दल को नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से लगाया गया था।