Home News बीजापुर: जंगल में महुआ बिनने गए नगर सैनिक की हत्या, नक्सली वारदात...

बीजापुर: जंगल में महुआ बिनने गए नगर सैनिक की हत्या, नक्सली वारदात की आशंका

12
0

छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में एक नगर सैनिक की हत्या कर दी गई है. नगर सैनिक को धारदार हथियार से वार कर निर्मम तरीके से मौत के घाट उतारा गया है. सूत्रों की मानें तो हत्या के पीछे नक्सलियों का हाथ भी हो सकता है. फिलहाल हत्या के पिछे की वजह सामने नहीं आई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. बीजापुर एसपी गोवर्धन ठाकुर ने इस घटना की पुष्टि की है.

मिली जानकारी के मुताबिक नगर सैनिक राजू राम गोदे बुधवार सुबह महुआ बिनने जंगल गया था. इसी दौरान किसी ने धारदार हथियार से वार कर उसकी हत्या कर दी. सुबह जब गांव वालों ने नगर सैनिक का शव देखा तो मामले का पता चला. बताया जा रहा है कि 4 महीने पहले ड्यूटी से अनुपस्थित रहने की वजह से नगर सैनिक राजू राम गोदे को निलंबित कर दिया गया था. नक्सल प्रभावित इलाका होने की वजह से नक्सलियों द्वारा हत्या की आशंका जताई जा रही है. बताया जा रहा है कि नगर सैनिक के शव में चोट के कई निशान भी है. नेलसनार थाना क्षेत्र के कररेपारा इलाके में इस वारदात को अंजाम दिया गया है.