Home News दंतेवाड़ा : लोकसभा आम निर्वाचन 2019 : जिले में सभी मतदान दल...

दंतेवाड़ा : लोकसभा आम निर्वाचन 2019 : जिले में सभी मतदान दल सुरक्षित वापस : आब्जर्वर और राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के समक्ष स्ट्रांग रूम में ईव्हीएम एवं व्हीव्हिपेट मशीन की हुई सीलिंग

8
0

लोकसभा आम निर्वाचन 2019 के तहत संसदीय निर्वाचन क्षेत्र 10 बस्तर में समाहित विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 88 दंतेवाड़ा के अंतर्गत 11 अप्रैल को मतदान सम्पन्न होने के पश्चात सभी 273 मतदान दल सुरक्षित वापस आ चुके हैं। इन सभी मतदान दलों की वापसी के उपरांत जिला मुख्यालय दन्तेवाड़ा के डाईट परिसर स्थित स्ट्रांग रूम में ईव्हीएम और व्हीव्हीपेट मशीनों को सीलिंग किया गया। इस दौरान भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त सामान्य प्रेक्षक श्री ज्ञानेश्वर त्रिपाठी, कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री टोपेश्वर वर्मा सहित राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि और निर्वाचन दायित्व से जुड़े अन्य अधिकारी मौजूद थे। ज्ञातव्य है कि जिले में 11 अप्रैल को मतदान समाप्ति के बाद रात्रि तक मतदान दलों की वापसी हो रही थी। लेकिन दूरस्थ इलाके के 5 मतदान दल 12 अप्रैल को दोपहर में वापस हुए। इसके पश्चात सभी मतदान केंद्रों के ईव्हीएम और व्हीव्हीपेट मशीनों को जमा कर स्ट्रांग रूम में सीलिंग किया गया। जिले में लोकसभा निर्वाचन 2019 के तहत विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 88 दन्तेवाड़ा के कुल एक लाख 6 हजार 776 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। जो कुल मतदाताओं एक लाख 88 हजार 447 का 56.66 प्रतिशत है। जिसके तहत कुल पुरूष मतदाताओं 89 हजार 669 में से 51 हजार 730 ने मतदान किया, जो 57.69 प्रतिशत है । वहीं कुल महिला मतदाताओं 98 हजार 778 में से 55 हजार 46 महिला मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया, जो 55.72 प्रतिशत है। इस लोकसभा निर्वाचन में जिले के महिला मतदाताओं ने पुरूष मतदाताओं की अपेक्षा ज्यादा सहभागिता निभाकर जागरूक मतदाता की भूमिका निभाई है।