रायपुर। नक्सली नेता साईंनाथ की ओर से एक पर्चा जारी हुआ है जिसमें उसने दंतेवाड़ा के भाजपा विधायक भीमा मंडावी की हत्या की जिम्मेदारी ली है। वहीं पुलिस के आला अधिकारी पी सुन्दरराज ने ग्लिब्स.इन से बातचीत में कहा कि मामले में जांच के बाद ही कुछ कह पाएंगे। बता दें कि साईंनाथ दंडकारण्य स्पेशल जोन और दरभा डिवीजन कमेटी का सचिव है। उसने विधायक भीमा मंडावी समेत 4 जवानों की हत्या की जिम्मेदारी ली है। पर्चा में कहा गया कि पुलिस द्वारा नक्सली कमांडर पाली, बिज्जे ,सुक्खे के किए गए एनकाउंटर के विरोध में श्यामगिरी ब्लास्ट किया गया। पर्चे में अडानी को बैलाडीला का 13 नंबर प्लांट देने का विरोध भी किया गया है।