जगदलपुर। चुनाव संपन्न कराने के बाद मतदान दलों के लौटने का सिलसिला शुरू हो गया था। धरमपुरा स्थित महिला पॉलीटेक्निक कालेज जहां ईवीएम रखने के लिए स्ट्रांग रूम बनाया गया है वहां मतदान कर्मियों के पहुंचने पर अलग ही नजारा है। चार माह पहले हुए विधानसभा चुनाव संपन्न कराने के बाद लौटे मतदान कर्मियों को जहां पीने के पानी के लिए भटकना पड़ा था, वहां इस बार अलग ही अनुभव मिला। मतदान कर्मियों के स्वागत के लिए फूल मंगाए गए थे। रिटर्निंग आॅफिसर से लेकर चुनाव प्रबंधन में जुटे सभी अधिकारी-कर्मचारी यहां मौजूद थे। अफसरों ने मतदान दलों की अगवानी की। दूरस्थ अंदरुनी इलाकों से आने वाले कर्मचारियों का स्वागत फूलों से किया गया। इनके बैठने के लिए भी अच्छी व्यवस्था की गई थी। रात आठ बजे तक दो सौ से अधिक मतदान दल लौट चुके थे। अधिकारियों ने बताया कि लगभग सभी दल लौट आएं हैं।