Home News चाईबासा: नक्सलियों ने वन विभाग की 3 बिल्डिंग को उड़ाया, लगाए वोट...

चाईबासा: नक्सलियों ने वन विभाग की 3 बिल्डिंग को उड़ाया, लगाए वोट बहिष्कार के पोस्टर

18
0

झारखंड के चाईबासा में नक्सलियों ने बड़ा हमला किया है. नक्सलियों ने वन विभाग के तीन भवनों को विस्फोट कर उड़ा दिया. माओवादियों ने कोल्हान वन प्रमंडल के कुईड़ा वन क्षेत्र में घटना को अंजाम दिया. बताया जा रहा है कि कोल्हान के वन रक्षियों के लिए यह क्वार्टर बनाए जा रहे थे.

इतना ही नहीं नक्सलियों ने वन विभाग के एक पुराने भवन को भी विस्फोट कर उड़ा दिया है. इस दौरान माओवादियों ने वोट बहिष्कार का पोस्टर भी लगाया है. जिसमें लिखा है ‘वोट का बहिष्कार करें, पुलिस राज ध्वस्त करें और जनता का राज स्थापित करें’. नक्सलियों की लोकसभा चुनाव से पहले झारखंड में यह पहली घटना है.

इससे पहले 9 अप्रैल को छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा के नकुलनार में नक्सलियों ने बीजेपी विधायक भीमा मंडावी के काफिले को निशाना बनाकर आईईडी ब्लास्ट किया था. इस ब्लास्ट में विधायक के वाहन की परखच्चे उड़ गए थे. इस हमले में विधायक भीमा मंडावी, उनके ड्राइवर और तीन पुलिसकर्मियों की मौत हो गई थी. इसके बाद नक्सल प्रभावित सभी इलाकों की पुलिस को अलर्ट मोड पर रखा गया है.

इस हमले के पीछे 55 वर्षीय विनोद हुंगा को मास्टरमाइंड बताया गया. इसके नेतृत्व में नक्सलियों ने घटना को अंजाम दिया, इस घटना में विधायक भीमा मंडावी, उनके ड्राइवर और तीन पुलिसकर्मी मारे गए थे. इस खबर में पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी का हवाला दिया गया है. विनोद हुंगा पर आठ लाख रुपये का इनाम घोषित है.