Home News मतदान दल की सुरक्षा में तैनात जवानों पर फायरिंग, एक नक्‍सली का...

मतदान दल की सुरक्षा में तैनात जवानों पर फायरिंग, एक नक्‍सली का शव मिला

12
0

 बस्‍तर लोकसभा सीट के लिए गुरुवार को पहले चरण के मतदान के दौरान नक्‍सलियों ने मतदान प्रक्रिया को प्रभावित करने का प्रयास किया। नक्‍सलियों ने मतदान दल की सुरक्षा के लिए तैनात जवानों पर फायरिंग की।सुरक्षा बलों की जवाबी कार्रवाई में नक्‍सली भाग खड़े हुए। इस घटना में एक नक्‍सली के मारे जाने की भी खबर मिल रही है।

प्रारंभिक जानकारी के अनुसार मतदान के बाद जब पोलिंग पार्टी वापस लौट रही थी तब अबूझमाड़ के आेरछा में नक्‍सलियों ने फायरिंग आरंभ कर दी। सुरक्षाबलों ने मोर्चा संभालते हुए इसका मुंहतोड़ जवाब दिया। इसके बाद नक्‍सली मौके से भाग गए। पुलिस अधिकारियों ने इस घटना की पुष्टि की है।

नारायणपुर एसपी मोहित गर्ग के अनुसार यह घटना शाम सवा चार बजे की है। नक्‍स‍लियों ने उस समय सुरक्षाबलों पर फायरिंग की जब वह मतदान दल को सुरक्षा देकर लौट रहे थे। सुरक्षाबलों ने इस हमले का तुरंत जवाब दिया। इस दौरान एसटीएफ कांस्‍टेबल हृदय राम साहू घायल हो गया।

उन्‍हें आेरछा के अस्‍पताल में भेजा गया है। जहां उनकी स्थिति सामान्‍य है। इसके बाद जब आसपास सर्चिंग की गई तो सादे कपड़ों में एक शव मिला। इसके पास से देशी पिस्‍टल, एक चाकू और एक पिट्ठू बैग बरामद हुआ है। मतदान दल सुरक्षित आेरछा लौट आया है।