जिले के कुकानारा में लोगों में मतदान का उत्साह देखते ही बन रहा है। ग्राम लखापाल से ग्रामीण करीब 20 किमी दूर पैदल चलकर पहुंचे। चिलचिलाती धूप में वो जगंमपाल वोट देने पहुंचे। ग्रामीणों का विश्वास लोकतंत्र पर कितना मजबूत है इसी बात से यह अंदाजा लगाया जा सकता है। ये सभी देशी फ्रिज में खाना और अन्य चीजे भरकर पहुंचे। वोट देने के बाद अब वे खाना खाने के बाद वापस 20 किमी दूर अपने गांव रवाना हो जाएंगे। बताया जा रहा है कि यह देशी फ्रिज लौकी को सुखाकर बनाया जाता है। ग्रामीण इसमें चावल का एक तरल पदार्थ बनाकर बनाकर रखते हैं। धूप में कही दूर जाने पर वो इसे अपने साथ में रखते हैं।