Home News तपती गर्मी में सुरक्षा बलों के जवान मतदाताओं को पिला रहे इलेक्ट्रॉल

तपती गर्मी में सुरक्षा बलों के जवान मतदाताओं को पिला रहे इलेक्ट्रॉल

11
0

सुकमा। छत्तीसगढ़ के बस्तर संसदीय क्षेत्र के सुकमा जिले में आज हो रहे मतदान के तहत तपती गर्मी में मतदान के लिए कई किलोमीटर पैदल चलकर मतदान केंद्र पहुंच रहे मतदाताओं को सुरक्षा बलों के जवान इलेक्ट्रॉल पिला कर तरोताजा करने की कोशिश करते दिखे। जिले के गादीरास इलाके में झुलसा देने वाली गर्मी में म?हिलाएं न सिर्फ घरों से निकलीं, बल्कि ताड़ के पत्?तों को छाते की तरह धूप से बचने के लिए इस्?तेमाल करते हुई भी देखी गईं। यहां महिलाओं को कई घंटे अपनी बारी का इंतजार करना पड़ा। वहीं मराईगुड़ा इलाके में कई मतदान केंद्रों में सुरक्षा बलों के जवानों ने लोगों को इलेक्ट्रॉल पिलाया, ताकि उनका एनर्जी लेवल बना रहे और बॉडी डीहाइड्रेशन का शिकार न हो।