इंफाल। मणिपुर में सत्रहवीं लोकसभा के लिए पहले चरण के मतदान के दौरान अपराह्न एक बजे तक 53 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। राज्य की दो में से एक आउटर मणिपुर लोकसभा सीट के लिए आज मतदान हो रहा है। कई स्थानों से इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों (ईवीएम) के खराब होने की रिपोर्ट मिली है जिसके कारण मतदान में देरी हुई। ईवीएम बदले जाने के बाद ही मतदान की प्रक्रिया शुरू हो सकी।
उधर पत्रकारों ने शिकायत दर्ज करायी कि निर्वाचन आयोग की और से जारी दस्तावेजों के बावजूद सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें मतदान केंद्र के भीतर नहीं घुसने दिया। इस पर मुख्य निर्वाचन अधिकारी पी के सिंह ने आश्वासन दिया कि सभी सुरक्षाकर्मियों को सूचित कर दिया जायेगा कि मीडियाकर्मियों को मतदान केंद्रों में प्रवेश करने से नहीं रोकें।