नारायणपुर। पहले चरण का मतदान शुरू हो चुका है और वहीं मतदान को प्रभावित करने नक्सलियों ने अपनी नापाक हरकत को अंजाम देने के लिए आईडी ब्लास्ट किया है। नक्सलियों द्वारा ब्लास्ट कर मतदाताओं को मतदान से प्रभावित करने के लिए यह आईडी ब्लास्ट किया गया है, लेकिन मतदाता बेखौफ होकर सुबह से ही मतदान केन्द्र पहुंच कर अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं। मिली जानकारी अनुसार, इस ब्लास्ट में किसी के हताहत होने की खबर नहीं आई है। यह मामला फरसगांव थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है और इस घटना की पुष्टि एसपी ने की है। बता दें कि बीजपुर में मतदान से पहले 3 हथियार समेत 4 नक्सलियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।