Home News बस्तर को टीबी मुक्त बनाने का अभियान

बस्तर को टीबी मुक्त बनाने का अभियान

14
0

 जिले को टीबी जैसे गंभीर रोग से मुक्त बनाने का अभियान तेज कर दिया गया है। इसके तहत स्वास्थ्य विभाग ने न केवल जिले के बस्तर और बकावंड ब्लॉक को गोद लिया है, बल्कि अन्य ब्लॉकों में जागरुकता अभियान चलाने का भी निर्णय लिया है। अभियान के तहत चिन्हित ब्लॉक के गांवों में डोर-टू-डोर अभियान चलाया जाएगा। चिन्हित करने के बाद मरीजों का इलाज किया जाएगा, ताकि इसके संक्रमण को रोका जा सके। स्वास्थ्य विभाग के जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. सीआर मैत्री के नेतृत्व में टीम गठित कर दी है। टीबी उन्मूलन अभियान के तहत स्वास्थ्य विभाग ने जिले के दो ब्लॉकों को चुना है। इसका कारण इन ब्लॉकों की आबादी का ज्यादा होना है। जिला टीकाकरण अधिकारी ने बताया कि भारत को 2025 तक टीबी मुक्त बनाने की घोषणा के मद्देनजर पहली बार जिले के बस्तर और बकावंड ब्लॉक को टीबी मुक्त बनाकर मॉडल के रूप में पेश करने के लिए गोद लिया गया है। इन गांवों को 6 महीने के अंदर टीबी मुक्त करने का लक्ष्य तय किया गया है।