Home News डेढ़ लाख की अवैध सागौन लकड़ी पकड़ी गयी

डेढ़ लाख की अवैध सागौन लकड़ी पकड़ी गयी

14
0

इंद्रावती टाइगर रिजर्व के कर्मियों ने चिन्नाकोड़ेपाल की ओर से एक वाहन से लाए जा रहे सागौन के 72 चिरान बरामद किए। इसकी कीमत करीब डेढ़ लाख रुपए बताई जा रही है। टाइगर रिजर्व के सहायक संचालक आरएस वट्टी ने बताया कि अमले को सतर्क किया गया है और सूचनाओं का संकलन कर कार्रवाई लगातार की जा रही है। उप संचालक एमके चौधरी के निर्देश पर धरपकड़ की कार्रवाई जारी है। उन्होंने बताया कि डिप्टी रेंजर नीरज श्रीवास्तव एवं सहयोगियों ने चिन्नाकोड़ेपाल की ओर से आती एक वाहन को रोका और तलाशी ली गयी जिसमें 72 फारे पाए गए। पिक-अप का मालिक विक्रम चौहान इसे चला रहा था। इस मामले में वाहन के राजसात की कार्रवाई भी हो सकती है। ज्ञात हो कि पिछले तीन-चार महीनों से इस इलाके में तीन से चार बार लकड़ियां और फर्नीचर बरामद किए गए हैं। वन विभाग के सहायक संचालक आरएस वट्टी ने बताया कि किस क्षेत्र में वन की कटाई की गई है, उसका निरीक्षण किया जाएगा। अभी जांच की जा रही है।