Home News छत्तीसगढ़ : महानदी में डूबने से बच्चा हाथी की मौत

छत्तीसगढ़ : महानदी में डूबने से बच्चा हाथी की मौत

16
0

महासमुंद। महानदी में डूबने से एक बच्चा हाथी की मौत हो गई। रविवार को घटना महासमुंद से आरंग की ओर महानदी पार करते समय गुल्लू गांव के पास हुई। मारे गए हाथी की उम्र 6 माह आंकी गई है। उसके सिर पर चोट के निशान है। लाश को पीएम के लिए भेजा गया है। महानदी में डूबने से बच्चा हाथी की मौत की यह तीसरी घटना है।

इसके पहले चपरीद गांव के पास महानदी के कीचड़ में घायल मिले बच्चा हाथी की उपचार के दौरान पासिद कैंप में 27 नवंबर 2018 को मौत हो गई थी। वहीं महीने भर पहले 17 मार्च को अछोला के पास महानदी में डूबने से बच्चा हाथी की मौत हो गई थी।

वन मंडलाधिकारी आलोक तिवारी ने बताया कि महानदी में मरे तीनों बच्चा हाथी मेल थे और सभी के सिर पर चोट के निशान पाए गए हैं। इससे इनकी मौत का कारण बड़े हाथी द्वारा मारकर इन्हें घायल करना लगता है।