धमतरी। सिहावा के साल्हेभाट-चमोदा के बीच जंगल से दो शव के साथ 12 बोर बंदूक और जिंदा कारतूस मिले हैं। घटना स्थल से नक्सलियों के बैनर पोस्टर सहित कई सामान मिला है। इसकी जानकरी होते ही क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। दोनों मृतकों की पहचान ओड़िशा के कुंदई थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सेमराडीह में रहने वाले सहदेव गोड़ और बुधेसिंग कमार के रूप में की गई है।
एडिशनल एसपी केपी चंदेल ने बताया कि शनिवार की शाम सेमरडीह थाना कुंदई के ग्रामीणों ने बोरई थाना में सूचना दी थी कि गांव में रहने वाले 2 लोगों का शव जंगल में पड़ा हुआ है। ग्रामीणों की सूचना पर फॉरेंसिक टीम, बीडीएस स्क्वायड और कार्यपालक दंडाधिकारी सहित पुलिस के जवान घटनास्थल पर पहुंचे। जहां दोनों शव को बरामद किया गया। आसपास से भरमार बंदूक, 12 बोर बंदूक, नक्सली बैनर पोस्टर, भरे हुए कारतूस, खाली कारतूस और दैनिक उपयोग की चीजें बरामद होने की बात पुलिस के आला अधिकारी कह रहे हैं। देर शाम तक दोनों शव को नगरी पोस्टमार्डम के लिए लाया गया। जहां वीडियोग्राफी के साथ शव का पोस्टमार्डम किया गया। हालांकि अभी तक इस बात का खुलासा नहीं हुआ है कि दोनों मृतकों के शरीर में गोली पाया गया है या नहीं, पुलिस के अधिकारी जांच और पोस्टमार्डम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कह पाने की बात कह रहे है।