Home News बस्तर में 11 को वोटिंग, जानिए बाकी सीटों पर कब-कब होगा मतदान

बस्तर में 11 को वोटिंग, जानिए बाकी सीटों पर कब-कब होगा मतदान

19
0

लोकसभा चुनाव के लिए पहले चरण का मतदान 11 अप्रैल को है। पहले चरण में 20 राज्यों की 91 सीटों पर वोटिंग होगी, जिनमें छत्तीसगढ़ की 1 सीट, बस्तर भी शामिल है। यहां की शेष 10 सीटों पर दूसरे और तीसरे चरण में मतदान होगा। (नीचे जानिए पूरा शेड्यूल) छत्तीसगढ़ में इस बार भी मुख्य मुकाबला भाजपा और कांग्रेस के बीच है, लेकिन 2004, 2009 या 2014 के आम चुनावों की तुलना में 2019 का चुनाव अलग होगा, क्योंकि पिछले तीन लोकसभा चुनावों के समय विधानसभा में भाजपा का शासन था, लेकिन 15 साल बाद अब कांग्रेस सत्ता में लौट चुकी है। शायद विधानसभा चुनाव में मिली इसी करारी हार का नतीजा है कि भाजपा ने किसी भी मौजूदा एमपी को टिकट नहीं दिया है। 2014 के लोकसभा चुनाव में भाजपा ने 11 में से 10 सीटों पर जीत दर्ज की थी।

छत्तीसगढ़ में लोकसभा की कुल 11 सीटें हैं, जिनके नाम हैं – बस्तर, राजनांदगांव, महासमुंद, कांकेर, सरगूजा, रायगढ़, जांजगीर-चांपा, कोरबा, बिलासपुर, दुर्ग और रायपुर।