बीजापुर जिले में ग्रीष्म ऋतु में पेयजल समस्या के त्वरित निराकरण के लिए कार्यपालन अभियंता लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग खण्ड बीजापुर कार्यालय में कन्ट्रोल रूम स्थापित किया गया है। कन्ट्रोल रूम प्रभारी कुमारी नीलिमा मरकाम सहायक ग्रेड-03 मोबाईल नम्बर 94077-10834 है। आपके ग्राम में पेयजल सें संबंधित हेण्डपंप बंद की शिकायत हो तो कन्ट्रोल रूम प्रभारी कुमारी नीलिमा मरकाम सहायक ग्रेड – 03 मोबाईल नम्बर 94077-10834 पर शिकायत दर्ज कर सकते है। इसके अलावा उपखण्ड भोपालपटन श्री वीरबहादुर सिंह सहायक अभियंता मोबाईल नम्बर 6268159940 विकासखण्ड भोपलपटनम श्री डीआर बंजारे उप अभियंता 9131480312, विकासखण्ड उसूर श्री तारेन्द्र जितेन्द्र उप अभियंता 8839429830 एवं उपखण्ड बीजापुर श्री रूद्रप्रताप सिंह सहायक अभियंता 8319455621 विकासखण्ड बीजापुर श्री जी.एस. कोरेटी उपभियंता 6260098599, विकासखण्ड भैरमगढ़ श्री अशोक राज उप अभियंता 9399120663 पर भी पेयजल की शिकायत दर्ज कर सकते है।