Home News बीजापुर : 11 अप्रैल को शुष्क दिवस घोषित

बीजापुर : 11 अप्रैल को शुष्क दिवस घोषित

8
0

कलेक्टर श्री के.डी. कुंजाम द्वारा के तहत् लोकसभा निर्वाचन 2019 हेतु प्रथम चरण के नियत तिथि दिनांक 11 अप्रैल 2019 के लिए बीजापुर जिले के अंतर्गत समस्त देशी मदिरा दुकानें सी.एस.2(घ) समस्त विदेशी मदिरा दुकानें एफ.एल. 1(घ) एवं समस्त एफ.एल. 7 मतदान समाप्ति के नियत समय के 48 घण्टे पूर्व की अवधि अर्थात दिनांक 09 अप्रैल 2019 को अपरान्ह समय 3 बजे से दिनांक 11 अपै्रल 2019 को अपरान्ह समय 3 बजे तक एवं मतगणना तिथि 23 मई 2019 को मतगणना स्थल बीजापुर के नगरपालिका क्षेत्र में स्थित मदिरा दुकानें सम्पूर्ण दिवस बंद रखे जाने हेतु शुष्क दिवस घोषित किया गया है।
    मतदान दिवस में बीजापुर जिले के समस्त देशी/विदेशी मदिरा दुकान व एफ.एल.7 कैंटिन तथा मतगणना तिथि में मतगणना स्थल बीजापुर के नगरपालिका क्षेत्र में स्थित देशी/विदेशी मदिरा दुकान व एफ.एल. 7 कैंटिन को सम्पूर्ण दिवस मदिरा विक्रय, परोसना, परिवहन, धारण करना पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा।