जगदलपुर। पूरे बस्तर में बोर्ड परीक्षाओं के समान पहली से आठवीं तक की कक्षाओं की शुरूवात हो चुकी है और परीक्षाओं में गड़बड़ियां भी सामने आ रही हैं। एक तरफ जहां स्कूलों में पूरे पेपर ही नहीं पहुंच पाए हैं। इसी प्रकार प्रदेश में एक साथ परीक्षा लेने के आदेश तो हैं, लेकिन व्यवस्थायें उचित नहीं की जा सकी हैं। अभी इन परीक्षाओं का टाइम टेबल भी जारी हो चुका है और परीक्षाएं भी शुरू हो गई हैं। आयोजित परीक्षा में कई स्थानों पर व कई स्कूलों में पेपर ही कम पड़ने की जानकारी प्राप्त हुई। जैसे-तैसे इनकी फोटोकॉपी कर छात्रों को दी गई है। इसके अलावा स्कूलों को दिए गए बंडलों में पेपर कम निकलने की शिकायतें भी मिल रहीं हैं। इस प्रकार पहली से आठवीं तक की कक्षाओं में होने वाली परीक्षा में इन गड़बड़ियों का होना पाया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि बस्तर जिले में 1526 प्राथमिक और 638 माध्यमिक शालाओं में परीक्षा आयोजित हो रही है।
जानकारी के अनुसार दो दिन पूर्व जब परीक्षा का क्रम पहले विषय के रूप में अंग्रेजी का आयोजित हुआ। परीक्षार्थियों को अंग्रेजी के स्थान पर हिन्दी का पर्चा दे दिया गया। इसी प्रकार स्कूलों को दिए गए प्रश्नपत्रों के बंडलों में कॉपियां कम पाई गई हैं। स्कूलों में दर्ज संख्या के अनुसार तीन प्रकार के बंडल बनाए गए थे, जिसमें 50, 20, 10 और 5 कॉपियों का लिफाफा शामिल किया गया था। इस संबंध में जगदलपुर बीईओ मानसिंह भारद्वाज ने बताया कि इसमें से 20 के लिफाफों में जहां कहीं 17 तो कहीं 18 कॉपियां निकलीं, वहीं कम पड़ने पर कॉपियों की फोटोकॉपी करवाकर छात्रों को दी गई। परीक्षाओं में विद्यार्थियों को कोई परेशानी न होने देने के लिए पूरी कोशिश की जा रही है। इस संबंध में जिला शिक्षा अधिकारी एचआर सोम ने जानकारी दी विषयानुसार सभी प्रश्र पत्र शीघ्र ही समय पर यहां रायपुर से पहुंच जायेंगे और परीक्षा के पूर्व ही केंद्राध्यक्षों को पर्चे वितरीत कर दिए जाएंगे।